देश - विदेश

Dadasaheb Phalke Award: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

Dadasaheb Phalke Award: लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. एक्टर को ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान प्रेजेंट किया जाएगा. मिथुन की फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी इंस्पिरेशनल रही है।

मिथुन चक्रवर्ती होंगे सम्मानित
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- कोलकाता की सड़कों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाई छूने तक. मिथुन दा की सिनेमाई जर्नी ने हर जनरेशन को इंस्पायर किया है. मैं ये ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहेब फाल्के सेलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है।

CG Sharab Dukan Band: छतीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान, आदेश जारी

Dadasaheb Phalke Award: मिथुन का शानदार करियर
अपने करियर की शुरुआत में वो छोटे रोल्स में नजर आए थे. मूवी ‘दो अंजाने’, ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में मिथुन ने कम स्क्रीन स्पेस में काम किया. फिर 1979 में आई लो बजट फिल्म ‘सुरक्षा’ ने उन्हें फेम दिलाने में मदद की. मूवी ‘प्रेम विवाह’ ने भी उनके करियर को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी।

मिथुन ने ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘शानदार’, ‘त्रिनेत्र’, ‘अग्निपथ’, ‘हम से है जमाना’, ‘तहादेर कथा’, ‘स्वामी विवेकानंद’, ‘वो जो हसीना’, ‘ऐलान’, ‘जोर लगा के…हैय्या’, ‘चल चलें’, ‘डिस्को डांसर’, ‘टैक्सी चोर’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी हिट मूवीज में काम किया है।

CG Police Transfer: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, TI, SI, समेत 38 पुलिसकर्मियों के तबादले, आदेश जारी, देखें सूची

मिथुन ने 1978 में बंगाली सिनेमा में मूवी Nadi Theke Sagare से डेब्यू किया. 2008 में मिथुन भोजपुरी फिल्म ‘भोले शंकर’ में नजर आए थे. कहा जाता है ये अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म है. फिल्मों के बाद मिथुन ने टीवी पर भी अपनी धाक जमाई है।

एक्टर ने कई डांस शोज जज किए हैं, जैसे ‘डांस इंडिया डांस’, ‘हुनरबाज-देश की शान’. 74 साल की उम्र में भी मिथुन फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी पिछली हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ थी।

 

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelcasibom girişCasibomholiganbet
close