छत्तीसगढ़ खबरें

58 लाख की ठगी: डिजिटल अरेस्ट कर महिला से ठगे 58 लाख रुपये, साइबर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

छतीसगढ़ के राजधानी रायपुर में डिजिटल अरेस्ट का एक मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने महिला को डिजिटल अरेस्ट करके 58 रुपए ठग लिए। महिला ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी जसविंदर सिंह साहनी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके से 9.50 लाख रुपये, बैंक खाता, चेक बुक और मोबाइल जब्त किये है।

रायपुर पंडरी में रहने वाली एक महिला ने डिजिटल अरेस्ट से 58 लाख रुपये ठगी करने की शिकायत पुलिस में की थी। महिला ने बताया कि 24 घंटे तक व्हाट्सप वीडियो कॉल पर जुड़े रहने के लिए बोलकर 58 लाख रुपए की ठगी कर लिए गए। आरोपी ने महिला को डराया की उनके आधार कार्ड के नाम से 311 बैंक अकाउंट खोले गए हैं। इस बात से महिला डर गई और सायबर ठग की झांसे में आ गई, जिससे वो साइबर ठग की शिकार हो गई।

CG : हेमंत उपाध्याय को राज्य सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए संयुक्त संचालक, आदेश जारी

पुलिस शिकायत के बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने साइबर थाना रायपुर को आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए , आईजी ने ठगी किये गए रकम को जल्द होल्ड करने को कहा। साइबर टीम ने जाँच में राजनांदगांव के रहने वाले जसविंदर सिंह साहनी पिता दिलबाग सिंह साहनी उम्र 58 वर्ष राजनंदगांव को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 9.50 लाख रुपए, बैंक खाता, चेक बुक, मोबाइल जब्त किया गया है।

CG BREAKING: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती पर लगी रोक हटाई, अब इनके परिजनों को मिलेगी छूट
Back to top button
close