ताज़ातरीनन्यूज़

CWC की बैठक शुरू…हार पर कांग्रेस का मंथन जारी….राहुल गांधी दे सकते है इस्तीफा….सोनिया, मनमोहन, प्रियंका समेत कई नेता हैं मौजूद

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, शामिल है | बताया जा रहा है इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा दे सकते है |

Advertisement

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी की करारी हार के कारणों की समीक्षा भी की जाएगी, जहां पार्टी ने 5 महीने पहले ही सरकार बनाई है |

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह छत्तीसगढ़ मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू, समेत कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य मौजूद है |

वही राहुल गांधी के इस्तीफे के अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने बैठक के पहले कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व को अगर कोई सही दिशा दे सकता है तो वो राहुल गांधी हैं. उनके नेतृत्व में ही पार्टी के सभी लोग आगे संघर्ष करने के लिए तैयार हैं |

मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने इसकी पेशकश भी की थी, लेकिन सोनिया ने उनसे कहा कि वह जो भी कहना चाहते हैं कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में कहें. इस पर राहुल मान गए, अब सबकी नजरें सीडब्ल्यूसी की बैठक पर टिकी हैं, जिसके बाद ही तस्वीर साफ होगी |

बसपा सुप्रीमों मायावती आज शाम को पहुचेंगी रायपुर,ऋचा जोगी सहित बसपा प्रत्यशियों के पक्ष में करेंगी चुनाव प्रचार
READ
Advertisement
Back to top button