खेल

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, पूरी दुनिया में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले शख्स

क्रिस्टियानो रोनाल्ड के नाम से अक्सर वो शख्स भी वाकिफ होता है, जिसने ना तो कभी फुटबॉल खेली और ना कभी देखी होती है. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल दुनियाभर में अपने शानदार खेल की वजह से मशहूर हैं. रोनाल्डो को मौजूदा वक्त में फुटबॉल जगत का बेस्ट प्लेयर कहा जाता है. सोशल मीडिया पर भी उनकी बहुत अच्छी पकड़ है. वह इंस्टाग्राम पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स हैं. वहीं अब रोनाल्डो ने बताया कि सोशल मीडिया (सभी प्लेटफॉर्म पर मिलाकर) पर उनके 1 बिलियन फॉलोअर्स पूरो हो गए।

एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए दिग्गज फुटबॉलर ने अपने 1 बिलियन फॉलोअर्स के बारे में जानकारी दी. इस खास मौके पर रोनाल्डो ने अपने फैंस के लिए बेहद ही भावुक पोस्ट लिखी।

रोनाल्डो ने लिखा, “हमने इतिहास बना दिया- 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह महज एक संख्या से कहीं ज्यादा है- यह खेल और उससे आगे के प्रति हमारे साझा जुनून, उत्साह और प्यार का सबूत है।

CG पुलिस ट्रांसफर : ASI, हेड कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, आदेश जारी, देखें लिस्ट

आगे लिखा, “मदीरा की सड़कों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंच तक, मैंने हमेशा अपने परिवार और आपके लिए खेला है, और अब हम में से 1 बिलियन लोग एक साथ खड़े हैं।

फिर आगे लिखा, “आप हर कदम पर, हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे हैं. यह सफर हमारा सफर है, और साथ मिलकर हमने दिखाया है कि हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी कोई लिमिट नहीं है।

फिर बात को खत्म करते हुए रोनाल्ड ने पोस्ट में आगे लिखा, “मुझ पर यकीन करने, आपके सपोर्ट और मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया. बेस्ट आना अभी बाकी है, और हम साथ मिलकर प्रयास करते रहेंगे, जीतते रहेंगे और इतिहास बनाते रहेंगे।

 

 

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelcasibom girişCasibomholiganbet
close