Crime News : यूट्यूब पत्रकारिता की आड़ में हो रहा था देह व्यापार, पुलिस पहुंची तो लड़कियों में मच गया हड़कंप, पत्रकार गिरफ्तार
Crime News : मिली जानकारी के अनुसार देर रात डीएसपी मनीष गुर्जर के नेतृव में स्पा सेंटर पर एक कांस्टेबल को डमी ग्राहक भेजकर देहव्यापार की तस्दीक करवाई. कांस्टेबल की पुख्ता सूचना मिलने पर डीएसटी टीम, बालोतरा व जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुची और स्पा सेंटर से दो युवतियों को हिरासत में लिया. युवतियों के साथ स्पा सेंटर से एक युवक भी गिरफ्तार किया. स्पा सेंटर पर काम करने वाली युवतियों के बताए ठिकाने पर स्पा सेंटर संचालक को भी गिरफ्तार कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया.
लवली स्पा में देह व्यापार
मामला बालोतरा जिले का है जहां पुलिस ने लंबे समय से देह व्यापार की मिल रही शिकायतों के बाद स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस ने स्पा सेंटर से दो युवतियों को हिरासत में लिया और पुलिस ने लवली स्पा की मिल रही शिकायतों पर एक्शन लिया। पुलिस स्पा सेंटर पर एक कांस्टेबल को डमी ग्राहक भेजकर देहव्यापार की जांच करवाई और कांस्टेबल की सूचना मिलने पर हिरासत में लिया। युवतियों के साथ एक युवक भी गिरफ्तार किया और स्पा सेंटर पर काम करने वाली युवतियों के बताए ठिकाने पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
पत्रकारिता की आड़ में गंदा काम
बालोतरा के जसोल सर्किल पर एक स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी। स्पा संचालक ने खुद को पत्रकार बताता है तो उसे गिरफ्तार किया गया और युवतियों से भी पूछताछ जारी है। इसके बाद अन्य स्पा सेंटरों की जांच भी की जा रही है।
स्पा का कारोबार तेजी से बढ़ने लगा
प्रदेश के साथ बालोतरा में स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध देह व्यापार का कारोबार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। स्पा सेंटरो की आड़ में जो डर्टी गेम चल रहा है उसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही है और इन पर एक्शन भी हो रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन नहीं होने के कारण छूट जाते है और कुछ समय बाद जगह बदल कर फिर से गंदा खेल शुरू कर देते है।