छत्तीसगढ़ खबरें
सरकारी खर्च पर शिकंजा! छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों की योजनाओं पर लगी वित्तीय रोक, नए आदेश तक नही करें काम….पढ़िए वित्त विभाग का आदेश
प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद प्रशासनिक कसावट शुरू हो गई है, नई सरकार ने सभी कामों पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है , वित्त विभाग ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है, नए कामों के लिए समीक्षा के बाद सरकार आदेश जारी करेगी उसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगें, साय सरकार पूर्व के आदेशों की समीक्षा करेगी, तब तक निर्माण कार्य नही होगें, जरुरी कामों में ही खर्चा होगा बाकी कामों के लिए सरकार के नए आदेश का इंतजार आधिकारी कर्मचारी को करने पड़ेगा |