छत्तीसगढ़ खबरें

संदीप लकड़ा हत्याकांड: हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार और ड्राइवर गिरफ्तार, पिछले कई महीनों से थे फरार

छतीसगढ़ के चर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी अभिषेक पांडेय और उनके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी सरेंडर करने कोर्ट पहुंची थी इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

बता दें कि सरगुजा जिले के मैनपाट के लुरैना गांव में रहने वाले युवक संदीप लकड़ा का हत्या कर ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने पानी टंकी के लिए बने फाउंडेशन के नीचे दफन कर दिया गया था, जिसके बाद से वो फरार चल रहा था, परिजनों और सर्व आदिवासी समाज ने आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय के गिरफ्तारी को लेकर काफी प्रदर्शन किए थे, आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी समाज के लोगों पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताया था।

पुलिस ने अभी तक इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इससे पहले 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली थी की आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय कोर्ट में सरेंडर होने के लिए कोर्ट आ रहे है, इसी दौरान पुलिस ने अभिषेक पांडेय और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया।

CG में होगी 261 पदों पर भर्ती, वित्त विभाग ने दी मंजूरी, CM साय के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू

यह है पूरा मामला
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा में रहने वाले मृतक आदिवासी युवक संदीप लकड़ा की शव मैनपाट के ग्राम लुरैना में पानी टंकी के नीचे बरामद किया गया था, उनके हत्या कर पानी टंकी के नीचे दबा दिया गया था, इस पूरे मामले की तब पता चला जब मृतक के परिजनों ने थाना में संदीप लकड़ा की लापता होने की शिकायत दर्ज किया था, परिजनों को हत्या का आशंका पहले से ही था, पुलिस ने इस मामले में अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राज्य सरकार ने CGPSC का इंटरव्यू किया स्थगित, अब नए सिरे से होगा इंटरव्यू

Back to top button
close