कांस्टेबल सस्पेंड : वर्दी का रौब दिखाने वाले दो कांस्टेबल को एसपी ने किया सस्पेंड, झूठे केस में फसाने की धमकी देकर मांग रहे थे रिश्वत
रायगढ़ एसपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोर आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया, दोनों के खिलाफ वर्दी का रौब दिखाते हुए ट्रक चालक से पैसे की मांग की जाने की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की गई जांच में दोनों आरक्षकों को दोषी पाया, एसपी दिव्यांग पटेल ने आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और डोमन सिदार को तत्त्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
झारखण्ड के पलामू जिला निवासी ट्रक चालक संजीत कुमार रवि ने शिकायत दर्ज किया था न पूंजीपथरा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और डोमन सिदार ने उनके ट्रक को पकड़कर उनसे पैसे की मांग की, पैंसे नहीं दिए जाने पर किसी मामले में फसाने की धमकी दी, साथ ही वर्दी रौब दिखाते हुए उनके ट्रक को अवैध रूप से जप्त कर थाना में खड़ा करवा दिया गया था।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि पूंजीपथरा क्षेत्र के उद्योगों में माल भाड़ाा के लिए ट्रक लेकर पहुंचा था इसी दौरान आरक्षकों ने उसे पकड़ा था, पुलिस वालों के द्वारा परेशां किये जाने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय से की, शिकायत को गभीरता से लेते हुए दोनों आरक्षकों के खिलाफ जांच टीम बनाकर इस पूरे मामले की जाँच की गई, जांच में दोनों आरक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह और डोमन सिदार दोषी पाए गए जिसेक बाद एसपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया।
CG- हटाए गए कुलपति, राजभवन से अधिसूचना जारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई, जानें पूरा मामला