आरक्षक बर्खास्त: गांजा तस्करी मामले में GRP के चार आरक्षक बर्खास्त, वेस्ट बंगाल से गांजा डीलर भी गिरफ्तार
बिलासपुर। ट्रेन से गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार जीआरपी के चारों आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये चारों आरक्षक वेस्ट बंगाल के गांजा डीलर श्यामधर चौधरी उर्फ छोटू के संपर्क में थे. कॉल डिटेल्स के आधार पर इस सरगना का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जीआरपी के चारों आरक्षकों ने तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर करोड़ों रूपये की संपत्ति बनाये है. चारों आरक्षकों के पास से 45 बैंक खाता पुलिस ने जब्त किया है।
जीआरपी के चार आरक्षक सौरभ नागवंशी, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर एवं लक्ष्मण गाईन इन चारों आरक्षकों के खिलाफ छतीसगढ़ ख़ुफ़िया विभाग को गांजा तस्करी के संलिप्ता के सम्बन्ध में शिकायत मिली थी. जिसके बाद ख़ुफ़िया विभाग द्वारा जांच की गई. चारो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें गांजा डीलर श्यामधर चौधरी उर्फ छोटू से सम्पर्क होने की बात सामने आई।
CG बड़े व्यापारी की ठिकानों पर GST की छापा, खंगाले जा रही दस्तावेज
जांच में चारों आरोपी आरक्षक सौरभ नागवंशी, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर एवं लक्ष्मण गाईन को गांजा तस्करी में संलिप्ता पाए जाने पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने इस मामले की जांच रिपोर्ट बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह को उचित कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए।