छत्तीसगढ़ खबरें

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट पहुंचे रायपुर, कहा- नौजवानों के दम पर कांग्रेस जीतेगी चुनाव, बीजेपी पर साधा निशाना-धर्म और भगवान राम के नाम पर वोट मांगती है बीजेपी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट चुनाव प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे है, अब से कुछ देर बाद वे रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश प्रभारी पायलट का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया ।

मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस नौजवानों के ऊर्जा के बल पर ये चुनाव जीतेगी, कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है। जहां बीजेपी की सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है वही कांग्रेस पूरी संगठन के साथ चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस उपचुनाव को जीतेगी हमारे अच्छे परिणाम आएंगे।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रदेश प्रभारी पायलट ने कहा कि बीजेपी भगवान राम और जाति धर्म के नाम पर वोट मांगती है, बीजेपी को भगवान राम और गौ माता के नाम से वोट मांगने की आदत है। कांग्रेस अपने काम के दम पर वोट मांगती है। कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी को समझती है और काम के बल पर जनता के बीच जाती है। कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है।

CG- पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप, एडवेंचर, इको-टूरिज्म को मिल रहा है प्रोत्साह

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : रेलवे ने बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली 9 लोकल ट्रेन किए रद्द

वही घटना के पीछे कांग्रेस के हाथ वाले बीजेपी के आरोप पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बीजेपी अपनी गलतियां छिपाने के लिए आरोप लगा रही है, अपने जान बचाने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है, फेक आईडी बनाकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी सरकार के एक साल के अंदर प्रदेश में लायन आर्डर की हालात बनी हुई है।

 

Back to top button
close