छत्तीसगढ़ खबरें

कांग्रेस नेता गिरफ्तार : मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगे 40 लाख रुपये

बलौदाबाजार : मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम से लाखों रूपये की ठगी करने वाले दो कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों आरोपियों ने वीआईपी कोटे से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम से 40 लाख रूपये ठगी की है।

बलौदाबाजार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कसडोल के खर्चे निवासी चंद राम यादव ने यादव दो लोगों के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम से लाखों रूपये की ठगी करने रिपोर्ट दर्ज कराया था, पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राज गायकवाड़ और उसके साथी दीपराज गायकवाड़ को 40 लाख रूपये दिए थे।

CG ब्रेकिंग: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान, इस दिन होगी चुनाव, देखें आदेश

चंद्र राम यादव ने ठगी का रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 30 लाख रूपये ऑनलाइन दिया गया था और 10 लाख रूपये कैश, रूपये लेने के बाद दोनों आरोपी पीड़ित चंद्र राम यादव को एक साल से घुमाते रहे।

CM साय ने किया क्रेडा विभाग की सौर समाधान एप का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी ढ़ेर सारी सुविधा

पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी दीपराज गायकवाड़ व यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राज गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है, बताया जा रहा है इस कार्रवाई में कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा सहित स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

 

 

 

 

 

Back to top button
close