छत्तीसगढ़ खबरें

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, अकाउंटेंट को किया सस्पेंड, ACB की टीम ने एक लाख घूस लेते किया था गिरफ्तार

कवर्धा जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के अकाउंटेंट नरेन्द्र कुमार राउतकर को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है, अकाउंटेंट नरेन्द्र कुमार को एसीबी की टीम ने एक लाख रूपये का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, एसीबी अभी उन्हें अपने रिमांड में लेकर अभिरक्षा में रखा हुआ है।

बता दें कि पिछले दिनों तहसील बोड़ला ग्राम कुकरापानी के सरपंच पति मोती बैगा ने एंटी करप्शन ब्यूरो के रायपुर कार्यालय में शिकायत किया था की बोड़ला जनपद पंचायत के अकाउंटेंट नरेन्द्र कुमार राउतकर को एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है, शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए अकाउंटेंट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सिविल सेवा नियम के तहत गिरफ़्तारी अवधि 48 घंटे से अधिक होने के कारण नरेंद्र राउतकर को निलंबित कर दिया है।

 

 

Back to top button
close