छत्तीसगढ़ खबरें

Collector SP Confrence: सीएम साय ने बिलासपुर पुलिस को गौ-तस्करी, नशा, हत्या, धार्मिक जैसे मामलों में तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

Collector SP Confrence:  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है, बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर पुलिस को बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए है, सीएम साय ने बिलासपुर रेंज के अपराधों की रिपोर्ट कार्ड देखा और कहा कि, पिछले वर्षों की तुलना में अपराधों में कमी आई है लेकिन, स्थिति संतोषजनक नहीं है। हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए।

CG NEWS : घूस लेते हुए दो अफसरों को ACB ने पकड़ा, रिटायर कर्मचारी के शिकायत पर की गई कार्रवाई

Collector SP Confrence:  एसपी और कलेक्टर टीम भावना और आपसी समन्वय से काम करें। धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें, तुरंत कार्रवाई करें। हत्या जैसे मामलों में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए। केस जल्दी सॉल्व करें। गौ-तस्करी और नशा एक बहुत बड़ी समस्या है। इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है।

बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने बैठक में बताया कि बिलासपुर संभाग में चाकूबाजी की घटनाओं में हत्या की कोशिश की धारा जोड़ी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close