Collector SP Confrence: दुर्ग-राजनांदगांव की पुलिसिंग को लेकर सीएम नाराज,अफसरों को फटकार, कहा- जल्द करें सुधार
Collector SP Confrence: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस बैठक के दौरान राजनांदगांव व दुर्ग रेंज के पुलिस के कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की है, सीएम साय ने दोनों रेंज के अधिकारियों को बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए है।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि रेंज में कुछ जगह अच्छे काम हुए हैं, त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है,अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए, अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए।
कई जगहों में जांच को लेकर काफी आक्रोश है, शिकायत मिलती है की जांच टीम सही से जांच नही कर रही, अधिकारी जांच में उपस्थित नही रहते है, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, काम में लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
Collector SP Confrence: वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग रेंज पुलिस को निर्देश हुए कहा कि दुर्ग पुलिस रेंज को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है,हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नही है, कई मामलों में आरोपी फरार है, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए, किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, ऐसे गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए, प्रतिबंधात्मक मामलों में देरी न हो और जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पे ना हो बल्कि वास्तव में हो।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों को नए कानून की जानकारी को बेहतर तरीके से स्वीकार करें और जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग कर खुद को अपडेट करते रहने को कहा।