coldplay band: जानें कौन हैं ये ColdPlay band, जिसके कॉन्सर्ट का टिकट पाने लोग तरसे, मिनटों में क्रैश हुई वेबसाइट
coldplay band: र्ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट ने जबरदस्त चर्चा बटोर रखी है. उनकी दीवानगी का आलम ऐसा है कि टिकटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं. अगले साल जनवरी 18, 19 और 21 को मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है. लेकिन जैसे ही संडे को इसकी टिकटें खुली, कुछ मिनटों में ही खत्म हो गईं है ऑनलाइन बुकिंग ऐप तक क्रैश हो गया।
टिकटों की ऐसी लूट मची है कि ब्लैक में टिकट 1-3 लाख रुपये के बिक रहे हैं. फिल्ममेकर करण जौहर जैसे ‘प्रिविलेज्ड’ सेलेब्रिटी को कोल्डप्ले का टिकट नहीं मिल सका है. इंडिया में रॉक बैंड को लेकर दिख रही ऐसी दीवानगी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है।
कौन हैं कोल्डप्ले
कोल्डप्ले को 21वीं सदी के सबसे इंपैक्टफुल बैंड्स में काउंट किया जाता है. रॉक म्यूजिक आइकॉन क्रिस मार्टिन इसका हिस्सा हैं. ये बैंड आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की शादी में परफॉर्म कर चुका है. फरवरी 2019 में आकाश-श्लोका का प्री-वेडिंग फंक्शन स्विट्ज़रलैंड में हुआ था. यहां कोल्डप्ले ने भी परफॉर्म किया था. इनके कॉन्सर्ट के टिकटों की एवरेज कीमत 6500-8000 रुपये तक है. वहीं इंडिया कॉन्सर्ट के लिए टिकट प्राइस 2500-35000 रुपये है।
CG आकाशीय बिजली का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत
coldplay band: कोल्डप्ले का इंडिया से खास कनेक्शन
रॉकबैंड कोल्डप्ले का एक वीडियो ‘हिम फॉर द वीकेंड’ साल 2016 में रिलीज किया गया था. इस वीडियो में सोनम कपूर के होने की खूब चर्चा थी. हालांकि इसमें सोनम का अपीयरेंस कुछ सेकंड था. अमेरिकी सिंगर बियोंसे पूरे वीडियो में जरूर दिखाई देती हैं. इस वीडियो को दुनियाभर में जमकर देखा गया।
कोल्डप्ले के इस वीडियो में भारत की विविधता के विभिन्न रंग देखने को मिलते हैं. इसकी शुरुआत एक मंदिर में हो रही आरती से होती है. इसके बाद वीडियो में भारत के रहन-सहन, ऐतिहासिक इमारतों, होली के त्योहार और बायोस्कोप को भी दिखाया गया है।