कोयला व्यापारी ने सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों का किया खुलासा, मुंशी समेत तीन लोगों पर लगाया आरोप, विधायक और प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने की कही बात
बिलासपुर कोयला व्यापारी नरेंद्र कौशिक का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें मृतक ने अपने मुंशी समेत तीन लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मृतक ने बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक और पुलिस थाना से मदद नहीं मिलने की बात भी लिखा है।
मृतक नरेंद्र कौशिक ने सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के पीछे के कारणों के बारे में लिखा है कि मेरे मुंशी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा और सूरज प्रधान ने मेरी जानकारी के बिना 70 लाख का कोयला संजय भट्ट को बेच दिया है. इसके साथ ही मेरे दो लोडर लेकर फरार हो गए है। मैंने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज किया था लेकिन थाना के तरफ से भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली।
मदद की गुहार लेकर बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक के पास भी गए थे. लेकिन उनके तरफ से भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। पुलिस और विधायक से मदद नहीं मिलने के कारण मृतक नरेंद्र कौशिक ने आत्महत्या के लिए कदम उठाने की बात कही है।
मृतक नरेंद्र कौशिक ने करीब 15 दिन पहले कलेक्टर, पुलिस और अन्य अधिकारियों के सामने अपनी परेशानी लेकर गए थे. उन्होंने बताया कि राजेश कोटवानी उनके प्लाट और दो लोडर,ट्रक पर कब्ज़ा कर लिया है। जिसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुंशी और अन्य व्यक्ति ने मृतक के गाड़ी को बेच दी थी, जिसके कारण वे काफी कर्ज में चले गए थे। उनकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह से ख़राब हो गया था।