BJP नेता के करीबी कोयला व्यापारी ने की आत्महत्या, पैसों की लेनदेन को लेकर थे परेशान, पुलिस जुटी जांच में
बीजेपी नेता के करीबी और कोयला कारोबारी ने जहर सेवन करके आत्महत्या कर लिया है, बताया जा रहा है कि व्यापार में पैसों की लेनदेन को लेकर वे पिछले कई दिनों से परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया वहीं पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक ने मंगलवार को जहर का सेवन कर आत्महत्या कर लिया है. जहर खाने से नरेंद्र कौशिक की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरन उनकी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कोयला व्यापारी नरेंद्र कौशिक व्यापार में पैसों की लेनदेन को लेकर पिछले कई दिनों से काफी परेशान थे. उनका कोयला कारोबार में पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते उन्होंने जहर खा लिया। जहर खाने से जब उनके तबियत बिगड़ने लगा तब उन्हें बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें कई बड़े लोगों को नाम होना बताया जा रहा है हालंकि पुलिस ने इस मामले में खुलासा नहीं किया है।