छत्तीसगढ़ खबरें

Happy New Year 2024 : CM विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की दी शुभकामनाएं, कहा- हमारी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव रहेगी समर्पित

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए. इसके साथ ही मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी.

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “मेरे प्रिय छत्तीसगढ़वासियों आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह नया साल आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये. आप सभी जनों के आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार स्थापित हुई है.”

“इस नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी.आप सभी भाई-बहनों को साथ लेकर मैं और मेरी सरकार समृद्ध और खुशहाल छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे.”

Back to top button
close