छत्तीसगढ़ खबरें

विश्वकर्मा जयंती पर CM साय का बड़ा एलान : CG के सभी जिलों में खुलेंगे दाल-भात केंद्र, 5 रुपए में मिलेगा भर पेट भोजन, मजदूरों के बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडप में राज्यस्तरीय श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए, इस दौरान सीएम साय ने प्रदेश के सभी जिलों में दाल भात केंद्र शुरू किये जाने की घोषणा की, इस योजना के तहत पांच रूपए में श्रमवीरों को उत्तम, भरपेट भोजन मिलेगा, वहीं मजदूरों के बच्चों के शिक्षा के लिए अटल उत्कृष्ट योजना के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय ने 57 हजार श्रमिकों के खातों में 49.43 करोड़ रुपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से ट्रांसफर किया, इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में श्रम विभाग की वेबसाइट श्रमेव जयते को बटन दबाकर लॉंच किया।

CG NEWS : ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर मीट में शामिल हुए CM साय, कहा- छत्तीसगढ़ में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की अपार संभावनायें, निवेशकों को किया आमंत्रित

इस वेबसाइट के डिज़ाइन को बेहतर बनाने के साथ ही डैशबोर्ड भी बनाया गया है। यह द्वि-भाषायी रहेगा जिससे हिन्दी और इंग्लिश, दोनों भाषा में सामग्री उपलब्ध रहेगी। यह नई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली भी रहेगी।

सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक ख़ुशवंत साहेब, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा उपस्थित रहे।

 

Back to top button
close