छत्तीसगढ़ खबरें
Trending

CM साय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले – ये उनकी सोच, 22 जनवरी सबके लिए खुशी का दिन…..प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक बताने पर मुख्यमंत्री का पलटवार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर दौरे से लौट आए हैं. हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान साय ने कहा कि 2 दिन का जशपुर दौरा था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर सीएम साय ने कहा कि, यह उनकी सोच है 22 जनवरी सबके लिए खुशी का दिन है कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है यह सब के लिए खुशी का दिन है। बता दें राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा था कि, आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह से राजनीतिक कर दिया है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बगीचा में प्रधानमंत्री जन मन योजना का कार्यक्रम था और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहाड़ी कोरवा परिवार के महिला मन कुमारी बाई से बात किए. महिला ने भी बहुत कॉन्फिडेंस के साथ प्रधानमंत्री से बात की. दूसरा कंवर समाज का हर साल संक्रांति मेला आयोजित होता है, कल समापन था. मेला का ये दो कार्यक्रम अटेंड करके आज वापस आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि  2 दिन पहले तक 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी हो चुकी थी और आने वाले दिनों में इसमें और भी बढ़ोतरी होगी। लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सीएम साय ने धान की खरीदी की मियाद बढ़ाए जाने के सवाल पर कहा कि, फिलहाल जरूरत नहीं दिख रही है फिर भी जरूरत पड़ी तो विचार किया जाएगा।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibomhttps://www.cellerini.it/
close