छत्तीसगढ़ खबरें

CM Sai Jandarshan 2024 : मुख्यमंत्री जनदर्शन : मजदूरों के मेधावी बच्चों को CM साय का बड़ा तोहफा! स्कूटी और प्रोत्साहन के लिए मिला इतने का चेक, तो ख़ुशी से झूम उठे बच्चे

CM Sai Jandarshan 2024. मुख्यमंत्री जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दो दो लाख रुपए के चेक वितरित किए, इस राशि में एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि और स्कूटी खरीदने एक लाख रूपए की राशि शामिल है, मुख्यमंत्री साय ने नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 13 बच्चों को वितरित किए चेक

CM Sai Jandarshan 2024 . मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-24 में टॉप-10 सूची में है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया।

बता दें कि पिछले सप्ताह गुरुवार से मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन आरंभ हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक गणों ने हिस्सा लिया, और मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन लेकर मुख्यमंत्री से भेंट करते है, जनदर्शन में आये सभी आवेदनों को मुख्यमंत्री स्वयं देखते है और इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए जाते है l

Back to top button
casibom 733 girişcasibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomcasibomcasibom girişcasibom güncel girişHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis
close