छत्तीसगढ़ खबरें

CM साय ने बुलाई गृह विभाग की बड़ी बैठक, प्रदेश में बढ़ रहें अपराध को लेकर सीएम लेंगे अफसरों की बैठक, डिप्टी सीएम, गृहमंत्री, DJP समेत पुलिस के अधिकारी रहेंगे मौजदू

सीएम-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कल गृह विभाग की बैठक बुलाई है, इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ डीजीपी समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक कल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी।

बताया जा रहा है कि कल मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी, लोहारीडीह हत्याकांड, सूरजपुर कांड के बाद ये बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस बैठक में मुख्यमंत्री साय पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दे सकते है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कवर्धा, सूरजपुर जैसे जिलों में तेजी से अपराध की घटनाएं बढ़ी है, इसलिए कल सीएम आवास में होने वाली बैठक को काफी महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है, बताया जा रहा है कि कल की बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर जैसे कई मुद्दों पर समीक्षा की जाएगी।

CG बड़ा सड़क हादसा : जवानों से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 15 जवान घायल, 3 गंभीर, पुलिस कर रही जांच

CM साय ने किया क्रेडा विभाग की सौर समाधान एप का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी ढ़ेर सारी सुविधा

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग के सीएम-एसपी कॉन्फ्रेंस कर बैठक ली थी, जिसमें सीएम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाने और नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

 

Back to top button
close