देश - विदेश

Cm Health Issue: CM की बिगड़ी तबीयत, जांच के लिए घर पहुंची डॉक्टरों की टीम

Cm Health Issue: सीएम की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उनके घर पर डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब है। सतारा से डॉक्टरों की एक टीम उनके आवास पर पहुंच गई है और उनका इलाज कर रही है. सतारा में उनका पैतक आवास है, जहां वह रह रहे हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री शुक्रवार से सर्दी और वायरल बुखार से पीड़ित हैं. सुबह से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वह पिछले एक महीने से राज्य के चुनावी दौरे पर थे और पिछले कुछ दिनों से सैकड़ों बैठकें करने के कारण उन्हें बुखार और सर्दी जैसे वायरल संक्रमण से जूझना पड़ रहा है. इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आराम करने के लिए गांव गए हुए हैं. उन्हें फिलहाल बुखार है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

PROBA-3 Mission: ISRO ने PROBA-3 मिशन लॉन्च कर रचा इतिहास
Back to top button
close