राजनीति
Trending

BJP प्रवेश पर CM भूपेश का तंज….बोले – अनुज शर्मा तो पहले से ही बीजेपी के साथ, सीएम हाउस में बैठे रहते थे, आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात है

अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि वे तो पहले से ही बीजेपी के साथ थे. रमन सिंह जी के चिरंजीव के साथ सीएम हउस बैठे रहते थे. उनके दोस्ताना संबंध थे. आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात है |

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 6 महीने का समय बचा है, लेकिन में प्रदेश में अभी से ही राजनितिक पार्टियां धमाचौकड़ी की शुरुवात कर दिए हैं, छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा(PADMA SHREE ANUJ SHARMA) के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि वे तो पहले से ही बीजेपी के साथ थे. रमन सिंह जी के चिरंजीव के साथ सीएम हउस बैठे रहते थे. उनके दोस्ताना संबंध थे. आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात है |

ब्रेकिंग : पूर्व IAS, एक्टर, सहित कई हस्तियों ने किया भाजपा प्रवेश, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता

 

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में रायगढ़ रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राम आदि और अंत दोनों हैं. छत्तीसगढ़ से उनका विशेष नाता है. वे कौशल्या के राम हैं. वे शबरी के राम हैं. वे हमारे भांचा राम हैं. हम लोग अनेक रूप में उन्हें देखते हैं, पूजते हैं, स्मरण करते हैं. सुख में, दुख में, सबमें हम हम लोग राम का स्मरण करते हैं. ये लोग केवल चुनाव के समय और वोट के लिए राम को याद करते हैं. दोनों में अंतर यही है. मोदी से पहले महात्मा गांधी ने गोली लगने के बाद प्राण त्यागते हुए उन्होंने हे राम कहा था. ये तो कहते हैं कि आजादी भी 2014 के बाद मिली है. ये उसी संस्कृति के लोग हैं. दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के कारण कांग्रेस के राम की शरण में आना पड़ा. इस मुद्दे पर सीएम ने यह प्रतिक्रिया दी है.

भाजपा नेताओं के इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, देश और मोदी अलग-अलग हैं। देश की जनता को राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए।

Back to top button
close