CM भूपेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा – ED और IT बीजेपी का अहम विंग, अमित शाह के दौरे पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश की महिला आईएएस अधिकारी रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और प्रवर्तन निदेशालय को भाजपा का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया है। CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों का उपयोग हो रहा है, लेकिन दाल गलने वाली नहीं है। अमित शाह के दौरे को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। उनका कहना था कि भाजपा में ऊपर की ओर भी कुछ गड़बड़ है, लेकिन नीचे सब साफ है। अमित शाह केवल इसे सुधारने के लिए आ रहे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ में आईएएस रानू साहू के घर बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने पेश किया। उन्हें जहाँ से तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया।यह
जानकारी दी जानी चाहिए कि कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर तीसरी बार ED ने छापा मारा है। इससे पहले, कोल परिवहन केस में भी उनके सरकारी बंगले और घर पर छापा पड़ चुका है। उन्हें ईडी ने कई बार पूछताछ के लिए बुला लिया है।