देश - विदेश

बूथ चलो अभियान में पहुंचे मुख्यमंत्री : बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस 2 के बूथ चलो अभियान में पहुंचे CM भूपेश बघेल, कार्यकर्ताओं को किए रिचार्ज

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर,शहर कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर, बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 41 स्वामी विवेकानंद नगर (तोरवा) में बूथ चलो अभियान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रटी भूपेश बघेल शामिल हुए ।
सर्वप्रथम श्री बघेल ने वार्ड 41 के सभी बूथ अध्यक्षों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया,इसके उपरांत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं जोन अध्यक्ष तज्जूमल हक
के द्वारा साल श्रीफल से मुख्यमंत्री का स्वागत किया ।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूथ कमेटी को संबोधित करते हुए कहा की आपका बूथ मजबूत रहेगा तो कोई भी ताकत आपको आपके बूथ में हरा नहीं सकती,साथ ही बूथ कमेटी के सदस्यों से सरकार की शहरी विकास की योजना को लेकर सवाल किए,जिसमे सभी ने सरकार की शहरी विकास की योजना ,मुख्यमंत्री शहरी सलम स्वास्थ योजना,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना,बिजली बिल हाफ,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,और शहर में बन रहे 2 बैराज और फोर लेन सड़क से बिलासपुर की जनता को सीधा लाभ पहुंचने की बात कही।


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के द्वारा आयोजित बूथ चलो अभियान में प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे,केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अटल श्रीवास्तव,विधायक शैलेश पांडे,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजरूदीन, ब्लॉक के प्रभारी राजेश पांडे, ब्लॉक के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला , जोन अध्यक्ष तज्जूमल हक,अरपा बेसिन के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय,प्रवक्ता ऋषि पांडे,महिला अध्यक्ष पिंकी निर्मल बत्रा,बूथ के अध्यक्ष गण जागेश्वर रजक ,सतीश सूर्यवंशी ,बबीता दुबे,प्रकाश निर्मलकर,ईश्वर प्रधान , बूथ के प्रभारी गण,जोन सेक्टर बूथ कमेटी के सदस्य गण की शानदार उपस्थिति रही।
बूथ चलो अभियान कार्यक्रम का मंच संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने किया ।

Back to top button
casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis Yeni
close