CM रमन सिंह ने अनुपूरक बजट सहित तीन अन्य विधेयक की पेश!….महंगाई, डेंगू से मौत समेत कई मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज विधान सभा में 2433 करोड़ 78 लाख 1 सौ रुपये का अनुपूरक बजट पेश कर दिया है । मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि किसानों को तीन सौ का बोनस दिया जाएगा। जिसके लिए सदन में विशेष सत्र लाया जाएगा। जिसके बाद आज यह बजट पेश कर दिया गया । वहीँ विपक्ष महंगाई, डेंगू से मौत के मामले में सदन स्थगन की मांग कर रहे हैं, साथ ही विपक्ष का कहना है कि भाजपा चुनाव को देखते हुए ऐसा कर रही है ।
बता दें कि अनुपूरक बजट के साथ ही तीन और भी विधेयक आज सदन में पेश किये गए | प्रेमप्रकाश पांडेय ने विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, रमन सिंह ने कराधान संशोधन विधेयक, अमर अग्रवाल ने जीएसटी संशोधन विधेयक पेश किया । कांग्रेस अनुपूरक बजट का विरोध कर रही है । अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो चुकी है इस दौरान मंत्री अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने मोहन मरकाम से पूछा कि आप बोनस का विरोध कर रहे हैं क्या? आप बोनस लेंगे या नहीं । जिसके जवाब में मरकाम ने कहा हम 5 साल का बोनस मांग रहे हैं । 1350 किसानों ने आत्महत्या की तब सरकार को बोनस की याद क्यों नहीं आई । विधानसभा में आज सुबह से ही हंगामा के आसार दिखाई पद रही है |