CM रमन सिंह को मिसाईल से उड़ाने की धमकी!….पहले चुनाव लड़ने के लिए टिकट माँगा, फिर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, युवक ने पंडरिया विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए मांग रखी है, युवक का नाम ज्ञानेंद्र चंद्रवंशी है | कबीरधाम पुलिस ने मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को मिसाइल से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
कबीरधाम पुलिस के मुताबिक़ आरोपी ज्ञानेंद्र चंद्रवंशी ने बीते दिनों अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को मिसाइल से उड़ाने की धमकी दी थी । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘डॉ रमन सिंह अगर मेरे को पंडरिया ब्लाक से विधायक का टिकट नहीं मिला तो तेरे को साफ कर दूंगा, इसके बाद आरोपी ने अपना दो मोबाइल नंबर भी उल्लेखित कर दिया है, सिरफिरे युवक ने आगे लिखा है कि रायपुर MLA, विनीत पांडे, ठाकुर पीयूष सिंह, कवर्धा MLA, उमंग पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष सबको पैसा आप देना चुनाव के लिए, तुरंत फोन कर वरना पीएम का आदेश है समझे कि तेरे को साफ करूं मिसाइल से उड़ाऊँगा सिर |
इस संबंध में भाजयुमो महामंत्री पियूष सिंह ने शिकायत किया था । सिटी कोतवाली थाना पुलिस बल को मामले की सूचना मिलते ही आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है |