ताज़ातरीनन्यूज़

CM भूपेश बघेल 3 जून को 27 जिलों के कलेक्टर-SP से VC में करेंगे चर्चा….कमिश्नर और आईजी भी वीडियो कांफ्रेंस में होंगे शामिल…विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की करेंगे समीक्षा

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जून को कलेक्टर्स कांफ्रेंस करने जा रहे हैं। इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी समेत पांचों संभाग के आयुक्त और रेंज आइजी के साथ आला अफसर शामिल होंगे। प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब मुख्यमंत्री भूपेश प्रदेश के आला अफसरों की बैठक लेने जा रहे है |

Advertisement

बताया जा रहा है कि 3 जून को होने वाली कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी सभी कलेक्टरों के साथ ही आला अफसरों से राज्य में चल रहे योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही मुक्यमंत्री भूपेश प्रदेश में कानून- व्यवस्था की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे |

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए थे, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी थी | वे छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में कांग्रेस के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे |

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर कांफ्रेंस में गर्मी के दिनों में होने वाली जल संकट और और बारिश के दौरान होने वाली समस्यों से निपटने के लिए रिपोर्ट माँगा गया है | वही भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को शहरी क्षेत्रों में गरीबों के आवास निर्माण (ईडब्ल्यूएस) के लिए जमीन की उपलब्धता पर भी रिपोर्ट लेकर आने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर कांफ्रेंस के एजेंडे में शहरी गरीबों और भूमिहीनों का पट्टा वितरण के साथ ही मोर जमीन मोर मकान भी शामिल है ।

BJP स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रायपुर....प्रदेश के इन तीन जिलों में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित
READ
Advertisement
Back to top button