देश - विदेश
Trending

CM भूपेश बघेल ने ED पर साधा निशाना, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को सीएम बोले, बदले की भावना रखती है बीजेपी की सरकार…

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को लेकर आज प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरु हो गया है। प्रदेश में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहें इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए है। इसी बीच सीएम ने कहा कि राजीव गांधी ने अटल बिहारी का इलाज करवाया और आज आज सोनिया गांधी को ED बुला जा रहा है।

सीएम ने कहा कि BJP की सरकार बदले की भावना रखती है। ED ने 2015 में नेशनल हेराल्ड केस बंद किया था। अब देश जानना चाहती है कि आखिर ED पूछती क्या है? ऐसे में केंद्र सरकार को कैमरा लगवाना चाहिए, ताकि ED पूछताछ की कार्रवाई सीधे जनता को दिखे।

सीएम ने अपने सवालो के घेरे में पूर्व मुख्यमंत्री को भी घेरा और कहा कि रमन सिंह के कई मामलों की शिकायत ED में हुई है, तब ED वाले रमन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं कर रहे है?

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close