CM भूपेश बघेल कल जगदलपुर, जांजगीर और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे, कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, ओडिशा के भवानीपटना भी जायेंगे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल यानी 6 फरवरी को जगदलपुर, जांजगीर और बिलासपुर के साथ ओडिशा राज्य के भवानीपटना (जिला कालाहांडी) के दौरे पर रहेंगे ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस लाईन हेलीपेड से सवेरे 8.50 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 9.50 बजे संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे । वे यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 11.10 बजे भवानीपटना (जिला कालाहांडी ओडिशा) के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां दोपहर 12 बजे से आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । वे यहां से रवाना होकर 2.15 बजे वापस जगदलपुर लौटेंगे ।
श्री बघेल जगदलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4 बजे जिला मुख्यालय जांजगीर पहुंचेंगे और जाज्जल्वदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के समापन समारोह में शामिल होंगे । वे यहां से रवाना होकर शाम 5.30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद वे भिलाई-03 के लिए रवाना होंगे ।