
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उस ट्वीट का पलटवार किया है, जिसमें सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा था कि वे मन की बात करते है और हम काम के बात करते है | इसके आगे मुख्यमंत्री ने लिखा था कि उनके 60 महीने सिर्फ नाम के और हमारे 60 दिन हैं काम के।
सीएम भूपेश की इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पलटवार करते हुए लिखा है कि आप सिर्फ बदला ले सकते है विकास आपसे नहीं हो पाएगा भूपेश जी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था
अब
मन की बात
नहीं,
होगी…’काम’ की बात।
उनके 60 महीने सिर्फ नाम के,
हमारे 60 दिन हैं काम के।
इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरवा, अउ बारी येला बचाना हे संगवारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सीएम भूपेश पर पलटवार करते हुए लिखा है कि
बदला लेने सिर्फ SIT पर SIT बनाई– CBI को बैन किया– स्मार्ट कार्ड बंद– आयुष्मान योजना बैन– चरणपादुका बंद– पंचायतों से अधिकार किए कम– किसान सम्मान निधि से किसानों को किया वंचित
