ताज़ातरीनन्यूज़

CM भूपेश के ट्वीट पर BJP का पलटवार, कहा – सरकार ने 60 दिन में किये मन माने काम, बदला लेने सिर्फ SIT पर SIT बनाई….आपसे नहीं हो पाएगा भूपेश जी

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उस ट्वीट का पलटवार किया है, जिसमें सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा था कि वे मन की बात करते है और हम काम के बात करते है | इसके आगे मुख्यमंत्री ने लिखा था कि उनके 60 महीने सिर्फ नाम के और हमारे 60 दिन हैं काम के।

Advertisement

सीएम भूपेश की इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पलटवार करते हुए लिखा है कि आप सिर्फ बदला ले सकते है विकास आपसे नहीं हो पाएगा भूपेश जी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था

अब
मन की बात
नहीं,
होगी…’काम’ की बात।
उनके 60 महीने सिर्फ नाम के,
हमारे 60 दिन हैं काम के।

इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी  नरवा, गरुवा, घुरवा, अउ बारी येला बचाना हे संगवारी  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सीएम भूपेश पर पलटवार करते हुए लिखा है कि

 बदला लेने सिर्फ SIT पर SIT बनाई
– CBI को बैन किया
– स्मार्ट कार्ड बंद
– आयुष्मान योजना बैन
– चरणपादुका बंद
– पंचायतों से अधिकार किए कम
– किसान सम्मान निधि से किसानों को किया वंचित
आपसे हो नहीं पाएगा भूपेश जी।

 

CM भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय दिल्ली प्रवास में, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल....4 को होगी वापसी
READ
Advertisement
Back to top button