पॉलिटिकल कैफेहल्लाबोल
Trending

CM भूपेश का मास्टरस्ट्रोक…. कोरोना संकट में “राजीव गांधी न्याय योजना” से सरकार भरेगी किसानों की जेब….5100 करोड़ रुपए की राशि का वितरण इसी माह से होगा प्रारंभ

भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक 13 मई को, धान MSP अंतर की राशि समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश के किसानों के हित बड़ा फैसला ले सकती है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की बैठक आगामी 13 मई बुधवार आयोजित की जाएगी ।  भूपेश कैबिनेट की इस अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों परचर्चा होगी । जानकारी के अनुसार किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत 5100 करोड़ रुपए की राशि का वितरण इसी माह से प्रारंभ होगी |

Advertisement

राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों को धान MSP अंतर की राशि दी जाएगी। राजीव गांधी न्याय योजना 21 मई से शुरू हो सकती है, क्योंकि 21 मई को ही पूर्व PM राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। वहीं बैठक में प्रवासी मजदूरों को लेकर चर्चा हो सकती है साथ ही लॉकडाउन के बाद की प परिस्थितियों पर भी चर्चा हो सकती है।

CM रमन बोले - बस्तर के बच्चे ही बनेंगे बस्तर के कलेक्टर और एसपी, विकास की नई इबारत लिखेगा बस्तर नगरनार स्टील प्लांट!...मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में किया मुरिया सदन का लोकार्पण
READ
Advertisement
Back to top button