CJI Sanjiv Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के मुख्य न्यायधीश, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ
CJI Sanjiv Khanna: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद आज सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना ने शपथ ली। उनके नाम की सिफारिश जस्टिस चंद्रचूड़ ने की थी। जस्टिस संजाव खन्ना अपने कई महत्वपूर्ण फैसलों के नाम से जाने जाते है। उनके चाचा पूर्व जस्टिस हंस राज खन्ना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज थे। जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट में 18 जनवरी को 2019 को जज के रूप में शपथ लिए थे वे करीब छह साल तक 456 पीठ का हिस्सा रहे इस दौरान उन्होंने कई फैसले सुनाये।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 10 नवम्बर को रिटायर हुए थे। वे 65 साल की उम्र में इस पद से रिटायर हुए थे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना ने शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने जस्टिस खन्ना को पद की शपथ दिलाई।
CG : हाथी का शव मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम जुटी जांच में
CJI Sanjiv Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना को उनके कई ऐतिहासिक फैसलों के कारण जाना जाता है, चाहे चुनावी बांड योजना को खत्म करने वाला हो, या अनुच्छेद 370 को निरस्त करना इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल का अंतरिम जमानत दिया था।