CJI दीपक मिश्रा कल आएंगे न्यायधानी, छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी के नए भवन का करेंगे उद्घाटन!…. मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा कल छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे | कल यानि शनिवार की सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के नये भवन का उद्घाटन करेंगे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा रमन सिंह और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे ।
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा कल छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी के नये भवन के उद्घाट न करेंगे, साथ ही पौधरोपण भी करेंगे | इस दौरान मुख्यमंत्री भी न्यायधीशों और वकीलों को सम्बोधित करेंगे | मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह हेलीपेड कल सुबह 10.50 बजे चकरभाठा हवाई पट्टी बिलासपुर पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री हेलीपेड से सुबह 11 बजे उच्च न्यायालय परिसर बिलासपुर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी के नये भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
इसके बाद दोपहर 12 बजे उच्च न्यायालय आडिटोरियम पहुंचेंगे । वहां न्यायधीशों और वकीलों को सम्बोधित करेंगे, फिर उसके बाद जजेस क्लब के साथ लंच करने के बाद दोपहर 2.55 बजे चकरभाटा हेलीपेड से रायपुर के लिए रवाना होंगे |