देश - विदेश

CIMS पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर TS सिंहदेव, अव्यवस्था पर जताई नाराजगी….कहा – पूरे मामले की जाँच हाई पावर कमेटी करेगी, रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई….जानिए सिम्स के संचालन को लेकर क्या कहा

सिम्स में आगजनी की घटना के बाद हुई दो बच्चों की मौत के बाद आज अचानक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सिम्स पहुंचे | यहां उन्होंने एक दिन पहले हुए घटना की जानकारी लेते हुए निजी अस्पतालों में पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया | | इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस घटना से जो भी प्रभावित हुआ है उनका इलाज राज्य सरकार के द्वारा की जाएगी | इस दौरान शहर विधायक शैलेश पांडेय उनके साथ मौजूद रहे |

मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस पूरे घटना की जांच हाईपावर कमेटी कर रही है | जांच पूरा होने के बाद कार्रवाई की जाएगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के भीतर बिजली की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए इसे परिसर के बाहर होनी चाहिए |

शिशु के मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, डॉक्टरों का कहना है कि शिशु की मौत बीमारी से हुई है | इसलिए अभी ये नहीं कहा जा सकता की शिशु की मौत धुएं के कारण हुई है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे जिस तरह संवेदनशील स्थिति में इलाज के लिए भर्ती कराए गए थे । निश्चित रूप से इस घटना का विपरीत असर पड़ा है |

सिम्स की व्यवस्था को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था से सिम्स को चलाना मुश्किल है | सिम्स चलाने लायक है या नहीं इस पर विचार की जाएगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सिम्स को चलाना है तो कमियों को दूर कर के सभी व्यवस्था को ठीक करनी होगी |

बता दे कि मंगलवार की सुबह रेडियोलॉजी विभाग में जनरेटर कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी, जिसके चलते पीडियाट्रिक और आर्थोपेडिक के साथ एनआईसीयू में धुआं भर गया था | इसके बाद सिम्स प्रबंधन ने तत्काल सभी बच्चों को रूम से बाहर निकालकर निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया | शिफ्टिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी | वही आज बुधवार को फिर एक बच्चे की मौत हो गई, बच्चे को चार दिन पहले इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया था |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close