Christmas 2023 Video : ईसाई समुदाय के बीच पहुंचे PM Modi, कहा- ईसा मसीह का जीवन विकास के लिए मार्गदर्शक, ऊंचाई पर पहुंचेगा भारत

Christmas 2023: क्रिसमस के मौके पर PM मोदी (Narendra Modi) ईसाई समुदाय के बीच पहुंचे. दिल्ली में हुए कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि क्रिसमस ईसा मसीह के जीवन के संदेश और मूल्यों को याद करने का भी एक अच्छा अवसर है. ईसा मसीह का दया भाव और सेवा के आदर्श एक समावेशी समाज बनाने का संदेश देते हैं. ईसा मसीह ने इस तरह व्यवस्था के लिए काम किया, जिसमें सभी के लिए न्याय हो. यही आदर्श हमारे देश की विकास यात्रा के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम कर रहे हैं.’
पीएम मोदी ने कहा- हम अपने जीवन में कई समान मूल्य देखते हैं जो हमें एकजुट करते हैं.” पवित्र बाइबिल कहती है कि भगवान ने हमें जो कुछ भी दिया है, वह दूसरों की सेवा के लिए उपयोग करना चाहिए. यही ‘सेवा परमो धर्म’ है. पवित्र बाइबल में सत्य को सबसे अधिक महत्व दिया गया है. इसमें कहा गया है कि केवल सत्य ही हमें मुक्ति का मार्ग दिखा सकता है. सभी धार्मिक ग्रंथ परम सत्य को जानने पर केंद्रित हैं. यह समन्वय 21वीं सदी के आधुनिक भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.”
पीएम मोदी ने क्या कहा, देखें VIDEO
पीएम मोदी ने कहा, “कुछ साल पहले, मुझे पवित्र पोप से मिलने का अवसर मिला था. यह वास्तव में मेरे लिए एक बहुत ही यादगार क्षण था. हमने सामाजिक सद्भाव, वैश्विक भाईचारा, जलवायु परिवर्तन और समावेशी विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की.”
ईसाई समुदाय ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिसमस के मौके पर अपने आधिकारिक आवास पर ईसाई समुदाय के लोगों से संवाद किया और कहा कि केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता ना रहे. उन्होंने कहा, ‘‘ईसाई समुदाय के लोगों तक, विशेषकर गरीबों और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है.’’ प्रधानमंत्री ने मत्स्य पालन मंत्रालय बनाए जाने के अपने कदम को याद करते हुए कहा कि ईसाई समुदाय ने इसकी सार्वजनिक रूप से सराहना की थी और उनका सम्मान भी किया था. उन्होंने कहा, ‘‘क्रिसमस के इस अवसर पर मैं देश के क्रिश्चियन समुदाय के लिए एक बात जरूर कहूंगा. देश के लिए आपके योगदान को भारत गर्व से स्वीकार करता है. ईसाई समुदाय ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’’
पूरे भारत में ईसाई समुदाय के संस्थान बहुत बड़ा योगदान: प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में ईसाई समुदाय के कई विचारक भी शामिल थे जिनमें एक थे स्टीफंस कॉलेज सुशील कुमार रुद्र, जिनके बारे में स्वयं महात्मा गांधी ने बताया था कि असहयोग आंदोलन की प्रेरणा उन्हीं की छत्रछाया में प्राप्त हुई थी. ‘ईसाई समुदाय ने समाज को दिशा देने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. समाज सेवा में यह समुदाय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. गरीब और वंचितों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भी पूरे भारत में ईसाई समुदाय के संस्थान बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं.’’ प्रधानमंत्री ने इस संवाद के दौरान ईसाइयों के साथ अपने पुराने और गर्मजोशी भरे संबंधों को याद किया और कहा कि वे गरीबों और वंचितों की सेवा में हमेशा आगे रहे हैं.