छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh Teacher Recruitment: CG- शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया हुई शुरू, इतने पदों पर जल्द होगी भर्ती, यहाँ देखें डिटेल

Chhattisgarh Teacher Recruitment: कलेक्टर के अनुमति मिलने के बाद कोरबा जिले के हायर सेकेंडरी के साथ मिडिल स्कूलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, कलेक्टर अजीत वसंत जिला खनिज संस्थान न्यास(डीएमएफ) के माध्यम से मिडिल स्कूलों के लिए 96 शिक्षकों की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या तीन से कम होगी वहां तीन नियमित शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे।

कोरबा जिले के कई स्कूलों में शिक्षक की कमी होने के कारण पढाई लिखाई में दिक्क्त आ रही थी, इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कम शिक्षकों वाले स्कूलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे, निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर में सूची प्रस्तुत किया जिसके बाद कलेक्टर ने डीएमएफ से 96 शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती, 21 अगस्त तक मंगाए गए आवेदन

इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती पहले शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से की जाएगी, ग्राम पंचायत में योग्य शिक्षकों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने पर विकासखंड स्तर पर,फिर जिला स्तर पर अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

CG-निकाय चुनाव ब्रेकिंग: BJP ने बिलासपुर नगर निगम के 64 पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी...बिल्हा, कोटा और मल्हार का भी लिस्ट जारी, देखिये पूरी लिस्ट

बताया जा रहा है कि शिक्षा सत्र के शुरूआत के साथ ही हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में विषय विशेषज्ञ 118 शिक्षकों की नियुक्ति भी जारी है। कुछ दिन पहले ही प्राचार्य, व्याख्याताओं की बैठक लेकर कलेक्टर द्वारा गुणवत्तामूलक शिक्षा प्रदान करने और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की पहल भी की गई है। वही जिले के मेघावी छात्र-छात्राओं के लिए नीट-जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग में भेजने की व्यवस्था की जा रही है

 

Back to top button
close