Chhattisgarh Teacher Bharti Update: स्वामी आत्मानंद स्कूल में अब 118 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती
राजधानी रायपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में संविदा शिक्षकों की होने वाली भर्ती संख्या बढ़ा दी गई है, पहले 71 पदों पर भर्ती होनी थी इसे अब बढाकर 118 पदों पर भर्ती की जाएगी, मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है, राज्य में चुनाव आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी, बताया जा रहा है जल्द ही मेरिट के आधार पर लिस्ट की घोषणा की जाएगी ।
बता दें कि राजधानी के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 71 पदों पर संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए सितम्बर 2023 में विज्ञापन जारी किया था सितम्बर में जारी किये गए इस 118 पदों पर भर्ती की जाएगी। बताया जा रहा है कि आत्मानंद स्कूलों में संविदा के तौर पर सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, पीटीआई और असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद खाली हैं।
वही व्याख्याता और प्रधान पाठक मीडिल स्कूल की सैलरी प्रतिमाह 38100 रुपए रहेगी। प्रधान पाठक प्राइमरी 35400, शिक्षक 35400, सहायक शिक्षक 25300, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 25300 और सहायक ग्रेड-3 की प्रतिमाह सैलरी 19500 रुपए तय की गई है।
अपात्रों को किया बाहर
आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए साढ़े चार हजार से ज्यादा फार्म मिले थे। इनकी जब जांच की गई तो डेढ़ हजार ही पात्र मिले। इस दौरान अपात्र होने के कई कारण सामने आए थे, इनमें हिंदी मीडियम में पढ़ाई होना, टीईटी क्वालिफाई नहीं होना, रोजगार में जीवित पंजीयन नहीं होना, उम्र की वजह से कई उम्मीदवार अपात्र हो गए हैं। अपात्रों से दावा-आपत्ति भी मांगी गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि दावा-आपत्तियों के निपटारे के बाद अब फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद शिक्षकों की स्कूलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग प्रोसस की जाएगी।
पीजी-यूजी के नंबर से मेरिट
जानकारी मिली है कि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती के कई अलग-अलग श्रेणी के पद हैं। इन खाली पदों पर चयन के लिए अलग-अलग फार्मूले भी तय किए गए हैं। इस बार न तो लिखित परीक्षा हुई और न ही इंटरव्यू लिया गया है।
इसके चलते पीजी-यूजी के नंबर के आधार पर मेरिट बनाने के लिए पीजी के 50 प्रतिशत, यूजी के 30 और 12वीं में मिले नंबरों को 20 प्रतिशत वेटेज मिला है। इसके आधार पर मेरिट तैयार होगी।
इसी तरह प्रधान पाठक, शिक्षक और व्यायाम शिक्षक के लिए यूजी 50 प्रतिशत, 12वीं 30 और 10वीं के मिले नंबरों का 20 फीसदी वेटेज रहेगा। सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक ग्रेड-3 के चयन में 12वीं 60 और 10वीं के 10 फीसदी नंबर को वेटेज दिया है।
सितंबर-अक्टूबर में मंगाए गए थे आवेदन
शिक्षा विभाग ने संविदा भर्ती के लिए पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आवेदन मंगाए गए थे। वहीं खास बात यह है कि जिन पदों के लिए आवेदन नहीं मंगाए गए थे उसके लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। इनमें सहायक ग्रेड-2, व्याख्याता बायो, व्याख्याता अंग्रेजी, व्याख्याता हिंदी, व्याख्याता केमिस्ट्री, व्याख्याता संस्कृत, लाइब्रेरियन जैसे के लिए आवेदन आए थे। जहां सभी को अपात्र कर दिया।