Chhattisgarh Sharab Dukan Band : छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, होटल, बार, क्लब में भी नहीं बेची जाएगी शराब, सरकार ने जारी किया आदेश
Chhattisgarh Sharab Dukan Band : राज्य शासन द्वारा सोमवार 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है, इस शराब की दुकाने बंद रहेगी, जारी आदेश के अनुसार 26 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी शराब दुकान, बार और होटल में शराब की बिक्री बंद रहेगी।
राज्य शासन द्वारा सोमवार 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त निर्देश के परिप्रेक्ष्य कृष्ण जन्माष्टमी पर जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल. 3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट, देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार महासमुंद तथा देशी, विदेशी, कम्पोजिट आहातों को बंद रखने आदेशित किया है। इस दिन मदिरा का विक्रय और संव्यवहार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित अधिकारियों को इसकी सुनिश्चिता के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त शुष्क दिवस पर जिले की समस्त देशी मदिरा (सीएस-2 घघ), कम्पोजिट मदिरा (सीएस-2 घघ कंपोजिट) एवं विदेशी मदिरा (एफएल-1 घघ), दुकानों, देशी मंदिरा भंडागार एवं समस्त होटल बारों (एफएल-3) को पूर्ण रूप से बंद रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है। उक्त दिवसों में मदिरा, मादक पदार्थ का विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: बंद रहेगा।