छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: जब सुबह 8 बजे हेल्थ कमिश्नर औचक निरीक्षण करने पहुंच गई सरकारी अस्‍पताल, मचा हड़कंप, सुविधाओं का लिया जायजा

प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में औचक निरीक्षण पर वहां के स्वास्थ्य सुविधाओं की जायजा ले रहे है. इसी दिशा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में राज्य स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने बेमेतरा ज़िला अस्पताल का प्रातः 8 बजे औचक निरीक्षण किया तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, शिशु रोग, प्रसव कक्ष ,एसएनसीयू, पोषण पुर्नवास केंद्र, सैंपल कलेक्शन कक्ष सहित लैब, वार्ड,फिजियोथेरेपी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने मरीजो से मुलाकात कर कुशलक्षेम भी पूछा व अस्पताल से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी ली ।

भ्रमण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई और रख रखाव पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए और बताया कि पुनः राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और तब तक समस्या का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।

आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल सलाहकार के साथ राज्य स्तर से राज्य कार्यक्रम अधिकारी मातृत्व स्वास्थ्य तथा शिशु स्वास्थ्य, ओएसडी एनएचएम, राज्य सलाहकार अस्पताल प्रशासन व अन्य अधिकारीण उपस्थित रहे। सभी राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत आमजन को प्रदाय की जा रही सभी सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुधार हेतु कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।

Patwari Suspend News: SDM की बड़ी कार्रवाई, पटवारी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला...

 

 

Back to top button
close