Chhattisgarh News: टीआई सस्पेंड- SP की बड़ी कार्रवाई, 4 पत्रकारों की गिरफ्तारी मामले में थाना प्रभारी पर गिरी गाज, टीआई को भेजा गया जेल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पत्रकारों के वाहन में गांजा रखने के मामले में कोंटा टीआई अजय सोनकर को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही उनके खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया है, बता दें कि पत्रकारों की शिकायत पर थाना प्रभारी अजय सोनकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, यहां से टीआई को जेल भेजा गया।
पत्रकारों की शिकायत पर हुई जाँच के बाद कोंटा टीआई अजय सोनकर पर कार्रवाई की गई, थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी है।
बता दें कि कोंटा टीआई अजय सोनकर ने साजिश के तहत आंध्र पुलिस के साथ मिलकर पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवाया और गिरफ्तार करा दिया। प्रदेशभर में पत्रकारों के विरोध के बाद प्रशासन ने तत्काल टीआई को लाइन अटैच कर दिया था।
दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के 4 पत्रकार बप्पी राय, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष सिंह और निशु त्रिवेदी के गिरफ्तार होने के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश था , पत्रकारों ने गिरफ्तारी का विरोध की गई थी, बात पत्रकारों की थी तो यह मामला गृह मंत्री विजय शर्मा तक पहुंची जिस पर कार्रवाई की जा रही है। वही इस मामले में बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने आईजी बस्तर सुंदरराज पी जी से मुलाकात भी की गई थी।