Chhattisgarh News: आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत…तीन गंभीर रूप से झुलसे, सीएम ने जताया दुःख, प्रशासन को बेहतर इलाज के दिए निर्देश
Chhattisgarh News: आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही तीन महिलाओं की मौत हो गई है, वही तीन महिला गंभीर रूप से झुलस गई है, जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है, वही मृतकों के प्रति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःख प्रकट करते हुए, घायल महिअलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
जशपुर जिले के दो अलग-अलग स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है, वही तीन गंभीर महिलाओं को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है, जहाँ उन तीनों महिलाओं का इलाज चल रहा है।
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदागढ़ के भैंसामुड़ा में खेत की रोपाई का काम चल रहा था, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई वही तीन अन्य महिला गंभीर रूप से झलुस गई है, घटना की जानकारी मिलते ही महिलाओं को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल तमता पहुंचाया गया, जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए 55 वर्षीय सुधनी बाई 24 वर्षीय संध्या पैंकरा और 23 वर्षीय सुषमा यादव को अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
वही दूसरी घटना थाना बागबहार क्षेत्र के कुरकुट की है, जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही है महिला की मौके पर मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सीएम ने ट्वीट कर कहा, जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 महिलाओं की मौत और कई महिलाओं के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन ने घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही सीएम ने कहा, मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत महिलाओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।