छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरकारी शिक्षकों की बढ़ी टेंशन, अब छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन हुई प्रोसेस ,जानें पूरी प्रक्रिया

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन हुई प्रोसेस, कई टीचरों की बढ़ी टेंशन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के लिए छुट्टी लेने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कई बार ऐसे किस्से देखने को मिले हैं जब बच्चे स्कूलों में बैठे रहते हैं और टीचर्स आराम कर रहे होते हैं। उनकी इस मनमर्जी पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए साय सरकार ने इस नियम को लाया है। 15 जुलाई से शिक्षकों को अब ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा। शिक्षा विभाग द्वारा इसे लेकर योजना बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। सरकारी टीचर्स अब विभागीय पोर्टल के माध्यम से अवकाश के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह नवाचार पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शिक्षकों पर हमला : छात्र ने चाकू से शिक्षकों पर किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर, पुलिस जुटी जांच में

शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अवकाश के विभिन्न प्रकारों जैसे आकस्मिक छुट्टी, अर्जित छुट्टी आदि के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन जमा करने के बाद, संबंधित अधिकारी द्वारा इसकी स्वीकृति या अस्वीकृति दी जाएगी। शिक्षक पोर्टल पर अपने अवकाश आवेदन की स्थिति को भी ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा इन्हे कई और भी सुविधाएं मिलेंगी।

इस मामले पर वरिष्ठ जानकार ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि कुल मिलाकर यह नया ऑनलाइन छुट्टी वाला सिस्टम टीचर्स और बच्चों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह प्रणाली अधिक ट्रांसपेरेंट और कुशल होगी। टेक्नॉलाजी के कारण शिक्षकों को छुट्टी के लिए आवेदन करने में आसानी होगी। वहीं इसके साथ ही यह उन्हे नए नवाचार से भी जोड़ेगा। यह प्रणाली अधिक पारदर्शी और जवाबदेह होगी। शिक्षकों को छुट्टी के लिए आवेदन करने में सुविधा होगी। शिक्षा विभाग डेटा को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकेगा। हालांकि, कुछ शिक्षकों ने इस नए सिस्टम को लेकर चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है, जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है।

इसे लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि छुट्टी की स्वीकृति की प्रोसेस को आसान करने के लिए अवकाश मैनेजमेंट पोर्टल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए eduportal.cg.nic.in/education वेबसाइट को लांच किया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर संभागीय स्तर के संचालकों को आदेश जारी कर दिया गया है।

Chhattisgarh News: 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा लेने स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, पढ़िए क्या-क्या निर्देश दिए गए

Back to top button
close