छत्तीसगढ़ खबरें
Chhattisgarh News: नक्सल इलाके में शौचालय में स्कूल! कलेक्टर ने गंभीरता से पूरे मामले की कराई जाँच, पढ़िए क्या आया जाँच रिपोर्ट
![](https://www.cgnews24.com/wp-content/uploads/2020/05/badi-khabarien_1484310087-1.jpg)
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के छोटे डोंगर में चलने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में अव्यवस्था और स्कूली बच्चों को शौचालय में रहकर पढ़ाई करने की खबर जिला प्रशासन के रिपोर्ट में सही नहीं पाया गया है, कलेक्टर के जाँच रिपोर्ट में सामने आया है | कलेक्टर बिपिन मांझी ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरे मामले की जाँच कराई | प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल के पूर्व अधीक्षक सस्पेंड को सस्पेंड कर दिया है.
ये है कलेक्टर का जाँच रिपोर्ट