Chhattisgarh News: कैदी की होटल में अय्याशी मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल प्रहरी पर FIR दर्ज…पहले ही किया जा चुका है सस्पेंड
Chhattisgarh News: जेल में बंद आरोपी को इलाज के बहाने होटल ले जाकर अय्याशी कराने वाले जेल प्रहरी लखनलाल जायसवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, डीजी जेल राजेश मिश्रा ने जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही जेल प्रहरी के खिलाफ धारा 188, जेल मैन्यूल का उल्लंघन समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Chhattisgarh News: जेल प्रहरी लखनलाल जायसवाल ने कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में जेल में बंद आरोपी रोशन चंद्राकर को इलाज के बहाने सेंट्रल जेल से बाहर निकाला था, इस दौरान जेल प्रहरी ने आरोपी को अस्पताल की जगह वेनिंगटन होटल ले गया, जहाँ होटल में आरोपी को उसके पत्नी के साथ 5 घंटे तक रहने दिया, जेल प्रहरी ने आरोपी के बच्चों को बाहर घुमाया, होटल में पत्नी के साथ रहने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और बच्चों को मॉल घुमाया।
सोशल मीडिया पर आरोपी कस्टम मिलिंग घोटाले मामले के आरोपी रोशन चंद्राकर का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी के बाद जेल प्रहरी लखनलाल जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया, इसके साथ ही जेल प्रहरी के खिलाफ धारा 188, जेल मैन्यूल का उल्लंघन समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वही इस मामले को लेकर डायरेक्टर जनरल जेल राजेश मिश्रा ने जेल अधिकारियों को फटकार लगाई है, डीजी ने इसको लेकर आदेश करते हुए जेल अधीक्षकों को जेन मैन्युल का सख्त पालन करने का निर्देश दिया है।