छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: हटाए गए थाना प्रभारी…पत्रकारों के विरोध के बाद हुई कार्रवाई, बस्तर के पत्रकारों ने IG से की मुलाकात, ये है पूरा मामला

Chhattisgarh News: बस्तर के चार पत्रकारों को गांजा रखने के झूठे आरोप में फ़साने के मामले में थाना प्रभारी को हटा दिया गया है, बताया जा रहा है कि साजिश के तहत किसी ने बस्तर के चार पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवाया गया था, जिसके बाद आंध्र पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में चार पत्रकारों को गिरफ्त्तार किया गया था, वही इस मामले में प्रदेश के पत्रकारों का कहना है कि वाहन में गांजा रखकर पत्रकारों को साजिश पूर्वक फंसाया गया है।

दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के 4 पत्रकार बप्पी राय, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष सिंह और निशु त्रिवेदी के गिरफ्तार होने के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश है, पत्रकारों ने गिरफ्तारी का विरोध किया, बात पत्रकारों की थी तो यह मामला गृह मंत्री विजय शर्मा तक पहुंची जिस पर कार्रवाई की जा रही है। वही इस मामले में बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने आईजी बस्तर सुंदरराज पी जी से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि चारों पत्रकार कोंटा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की रिपोर्टिंग के लिए कोंटा पहुंचे थे, जहां उनके द्वारा शबरी नदी से ट्रकों में रेत लोड कर तेलंगाना के हैदराबाद ले जाते वाहनों को रोक कर पूछताछ की गई और वीडियो बनाया गया, वही इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कोंटा थानेदार अजय सोनकर मौके पर पहुंचे और दो ट्रक को पकड़कर थाना ले जाया गया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया।

Big Succes CG Police: नक्सलियों के लिए वसूली करने वाले 5 एजेंट गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपए से ज्यादा लेव्ही वसूली कर नक्सलियों को पहुंचाई, पुलिस ने किया पर्दाफाश

प्रदेश के चारों पत्रकार कोंटा सीमा पर आंध्रप्रदेश के चट्टी गए हुए थे जहां उन्हें कार में गांजा रखने के आरोप में चिंतुर की पुलिस ने हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले गई। इधर पत्रकारों की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद प्रदेशभर में पत्रकारों ने विरोध किया, विरोध के बाद ये मामला गृहमंत्री विजय शर्मा के पास पहुंची जिसके बाद थाना प्रभारी अजय सोनकर को थाना प्रभार से हटा दिया गया है। वही इस पूरे मामले को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने आंध्रप्रदेश के अधिकारियों से चर्चा की।

वही चिंतुर पुलिस पत्रकारों की गाड़ी में 40 किलो का गांजा कहा से आया ये इस बात की जाँच कर रही है, आंध्रप्रेदश के थानेदार व् अन्य अधिकारी कोंटा आकर इस पूरे मामले की जाँच कर रहे है, सुकमा एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने कोंटा टीआई अजय सोनकर को रक्षित केंद्र सुकमा में अटैच कर दिया है।

 

 

 

 

Back to top button
close