Chhattisgarh News: हार्ट अटैक से थाना प्रभारी की मौत, पुलिस महकमे में शोक, पिछले महीने हुई थी पोस्टिंग
Chhattisgarh News: थाना प्रभारी की हृदयाघात से मौत हो गई, स्वास्थ्य ख़राब के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, एसपी ने पिछले महीने ही सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव को थाना प्रभारी नियुक्त किया था। टीआई की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि थाना प्रभारी की मौत हृदयाघात से हुई है।
Chhattisgarh News: जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी राजेंद्र यादव नक्सल क्षेत्र के बड़े डोंगर थाने में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे, वे आरक्षक के तौर पर पुलिस में भर्ती हुए थे, पिछले महीने ही सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव को एसपी अक्षय कुमार ने थाना प्रभारी का पदभार सौंपा था।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी का स्वास्थ्य सही नहीं था,जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, वही मौत की जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम कोंडागांव में किया गया।