Chhattisgarh News: पुलिस पदकों का ऐलान: स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारी-जवान होंगे पदक से अलंकृत, CM के सचिव समेत 9 अधिकारियों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक, देखिये लिस्ट
Chhattisgarh News: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा, गृह मंत्रालय ने देशभर में पुलिस पदकों का ऐलान कर दिया है, इनमें आनंद सिंह रावत अस्सिटेंट कमांडेंट को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, 9 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक और 15 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
वीरता पदक से अलंकृत होंगे
इंस्पेक्टर – शिशुपाल सिन्हा
सब इंस्पेक्टर – निर्मल जांगड़े
प्रधान आरक्षक – अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल,तुलाराम कोहरामी,
आरक्षक – गोपाल बोड्डू, हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर, गोविंद सोढी, सुकारू राम, मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमां, धनीराम कोरसा और कृष्णा टाटी
सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक
असिस्टेंट कमांडेंट – आनंद सिंह रावत
विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक
*मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत*
आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – राजकुमार मिंज
उपपुलिस अधीक्षक – गुरजीत सिंह ठाकुर
असिस्टेंट कमांडेंट- प्रशांत श्रीवास्तव
कंपनी कमांडर- प्रभु लाल कोमरे
सब इंस्पेक्टर – द्वारका प्रसाद
प्रधान आरक्षक – धर्म सिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर