Chhattisgarh News: कांग्रेसियों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी, कई नेताओं को आई चोटें…बजरंग दल के नेताओं की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन,
Chhattisgarh News: भिलाई में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई है, विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है, इस दौरान कुछ कांग्रेस के नेताओं को चोट लगी है।
बजरंग दल के नेताओं की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है, भिलाई तीन के सिरसा गेट के पास कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने कांग्रेस को समझाने को कोशिश की जिसके बाद मामला बिगड़ गया और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, चरोदा, भिलाई, और दुर्ग निगम के महापौर शामिल हैं, वहीं प्रदर्शन में कांग्रेस के नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और जामुल थाना के टीआई कपिल पांडेय घायल हो गए।
ये है मामला
दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खाफिला को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर रोकने की कोशिश की थी, इस दौरान बजरंग दल के नेताओं ने पूर्व सीएम बघेल के सुरक्षा कर्मियों से धक्का मुक्की किया गया था, इस बात को लेकर सुरक्षा बलों ने थाना में FIR दर्ज की गई थी, FIR दर्ज होने के बाद भी बजरंग दल के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किए।
FIR दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे, जिसे पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
भूपेश बघेल ने दी थी प्रतिक्रिया
काफिला घेरे जाने पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर जा रहे थे जब बजरंग दल के लोगों ने रास्ते में उनके काफ़िले को घेर लिया और नारेबाज़ी की. इतना ही नहीं, गाली गलौज की और उनके सुरक्षाकर्मियों से धक्का मुक्की की।